पंजाब में बीजेपी के साथ आएंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, कृषि कानून का क्या होगा, कांग्रेस-आप-शिरोमणि अकाली दल में नुकसान किसका | Uncut
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी बनाने का तो ऐलान किया ही है. साथ ही उन्होंने बीजेपी के साथ शीट शेयरिंग करने को भी कह दिया है. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की भी की है. और कयास लगाए जा रहे हैं कि पूरी मुलाकात नए कृषि कानूनों के ईर्द-गिर्द हुई है. अब अगर आने वाले दिनों में किसान कानूनों को लेकर केंद्र सरकार की कोई सहमति बन जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा, क्योंकि पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में चुनाव हैं. लेकिन इसको लेकर संकट किसे होगा. क्या कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा. क्या अमरिंदर की वजह से बीजेपी को वो फायदा होगा, जिसकी उसे तलाश है, क्योंकि उसके सबसे पुराने सहयोगी अकाली दल से उसका गठबंधन टूट गया है. और सबसे बड़ा सवाल कि आम आदमी पार्टी का क्या होगा? कैप्टन अमरिंदर के बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग के इस नए फॉर्म्यूले के बाद पंजाब की बदली सियासत में कुछ अहम सवाल खड़े हुए हैं, जिनका जवाब तलाशने की कोशिश कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.