जाति आधारित जनगणना: पीएम मोदी के खिलाफ साथ आएंगे नीतीश-तेजस्वी, यूपी में अखिलेश पर क्या होगा असर?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ आएंगे. ये सवाल इसलिए है क्योंकि नीतीश कुमार और पीएम मोदी की इस मुद्दे पर मुलाकात का कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है. वहीं बीजेपी की सहयोगी पार्टियों चाहे वो जेडीयू हो, हम हो, वीआईपी हो या फिर बीजेपी की ही सांसद संघमित्रा मौर्य हों, सबने जाति आधारित जनगणना की मांग की है. हालांकि अगले महीने यूपी में चुनाव है लेकिन अखिलेश यादव अब भी इस मुद्दे पर उतने मुखर नहीं हैं. वो इस बात की मांग तो कर रहे हैं कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए, लेकिन वो सड़क पर उतरकर ऐसी मांग नहीं कर रहे हैं. वहीं विपक्ष की और तमाम पार्टियां चाहे वो शिवसेना हो, चाहे बीजू जनता दल हो, चाहे झारखंड मुक्ति मोर्चा हो, सब एक सुर में जाति आधारित जनगणना की मांग कर रहे हैं. इस पूरी राजनीति को समझने की कोशिश कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.