Rajya Sabha Election में होगी CM Gehlot की असली परीक्षा, जीत नहीं मिली तो क्या छोड़नी पड़ेगी कुर्सी?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRajasthan Rajya Sabha elections: राजस्थान में 13 निर्दलीय विधायकों में से 10 विधायकों ने मंगलवार रात को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवारों से मुलाकात की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुलाकात के दौरान राजस्थान में 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों पर चर्चा की गई. मुलाकात के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे. राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिये 10 जून को चुनाव होगा. कांग्रेस ने तीन उम्मीदवार चुनाव में उतारे हैं और बीजेपी ने एक उम्मीदवार को चुनाव में उतारा है जबकि बीजेपी ने हरियाणा के राज्यसभा सांसद और एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा का सपोर्ट किया है. जिनका कार्यकाल 1 अगस्त को खत्म होने जा रहा है. तो ऐसे में क्या राजस्थान की इस परीक्षा में पास हो पाएंगे अशोक गहलोत. क्या है कांग्रेस और गहलोत के आगे चुनौतियां, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही