Gujarat Bridge Collapse: 'Act of God' या 'Act of Fraud' वाला PM Modi का बयान क्यों हो रहा है Viral?
ABP Live
Updated at:
31 Oct 2022 07:16 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात के मोरबी में रविवार (30 अक्टूबर) को झूलता पुल टूटने के कारण 80 से ज्यादा लोगों को जान चली गई. माच्छू नदी पर नवनिर्मित ये पुल पांच दिन पहले ही खोला गया था. 6 महीनों से पुल की मरम्मत हो रही थी. इस दुर्घटना के बाद विपक्षी नेताओं ने बीजेपी (BJP) और गुजरात सरकार को घेर लिया है. देखिए कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही की ये रिपोर्ट