Inflation के बाद भी Mid Day Meal Budget नहीं बढ़ा रहे Centre-States,₹5 में कैसे खाएंगे Students?
ABP News Bureau
Updated at:
10 May 2022 04:41 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश में करीब 12 करोड़ ऐसे बच्चे हैं, जिन्हें केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर मिड डे मील देती हैं. पिछले दो साल से इनपर खर्च होने वाला बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जबकि महंगाई दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ गई है. वो बात चाहे सब्जी की हो, दाल की हो, अनाज की हो या फिर सिलिंडर की, सबके दाम बढ़ गए हैं. लेकिन मिड डे मील में आज भी प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए एक बच्चे पर औसत खर्च पांच रुपये से भी कम है. आखिर क्या है वो वजह कि सरकार इन बच्चों के लिए बजट नहीं बढ़ा पा रही, क्या ये बच्चे वोटर नहीं हैं, इसलिए सरकार इनपर ध्यान नहीं दे रही और क्या इस बजट से देश के बच्चों से कुपोषण को खत्म किया जा सकता है, समझने की कोशिश कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.