Politics में क्या हैं Youth के मायने, Nationalist Vs Hindu Vs Communal Youth को कैसे साध रही AAP-BJP
ABP News Bureau
Updated at:
09 May 2022 08:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश की लगभह हर राजनीतिक पार्टी के लिए युवा बेहद अहम हैं. लेकिन अब पार्टियां अपने-अपने हिसाब से युवाओं की भी परिभाषा गढ़ने लगी हैं. राष्ट्रवादी युवा और हिंदुवादी युवा तो हैं हीं, वो भी युवा हैं जो धार्मिक जुलुसों में हथियार लेकर प्रदर्शन करते दिख जाते हैं. लेकिन किसी भी पार्टी ने इन युवाओं से ये पूछने की जहमत नहीं उठाई कि वो चाहते क्या हैं. अच्छी शिक्षा, अच्छा रोजगार किस युवा की प्राथमिकता में नहीं है. लेकिन पार्टियां शिक्षा-रोजगार से हटाकर उन्हें हिंदुवादी और राष्ट्रवादी के चश्में से देखने में लगी हैं. क्या है युवाओं को लेकर हो रही सियासत के मायने, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.