#PunjabElection2022 : Congress में चल रहे Channi Vs Sidhu का फायदा उठा पाएंगे Kejriwal? |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाब में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं का टकराव बढ़ते ही जा रहा है. पहले अमरिंदर सिंह से टकराकर उन्हें सत्ता और फिर पार्टी से बेदखल करने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से टकरा रहे हैं. सिद्धू के बयान साफ तौर पर कह रहे हैं कि सिद्धू पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और वो चाहते हैं कि कांग्रेस उन्हें सीएम पद का दावेदार घोषित कर दे. तो दूसरी तरफ चरणजीत सिंह चन्नी ने भी पिछले दिनों में अपने सियासी कद को इस कदर ऊंचा कर लिया है कि अगर कांग्रेस आलाकमान उन्हें हटाता है तो उसका खामियाजा दलितों की नाराजगी के रूप में चुकाना होगा. ऐसे में दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की निगाहें कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पर टिकी हैं और उन्हें इंतजार है कांग्रेस के सीएम फेस का, जिसके बाद वो अपना उम्मीदवार तय करेंगे. देखिए पंजाब की बदलती राजनीति पर कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही का विश्लेषण.