Rahul-Priyanka नहीं तो Sonia Gandhi ही होंगी Congress President, Gehlot-Mukul Vasnik की भूमिका क्या?
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस अपने सबसे मुश्किल दौर में है. और दौर ऐसा है कि उस पार्टी को गांधी परिवार से बाहर का कोई अध्यक्ष तक नहीं मिल पा रहा है. राहुल गांधी खुद अध्यक्ष बन नहीं रहे हैं. प्रियंका के लिए भी मुश्किल है. तो ले-देकर सोनिया गांधी ही हैं, जो अभी कार्यकारी अध्यक्ष हैं और वही पूर्णकालिक अध्यक्ष हो सकती हैं. हो सकता है कि कांग्रेस में गांधी परिवार से बाहर अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेताओं को बड़ी भूमिका जैसे कि कार्यवाहक उपाध्यक्ष बना दिया जाए ताकि समीकरण दुरुस्त रहें. अभी जैसे गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने इस्तीफा दिया है, उससे कांग्रेस के अंदर विरोध के और भी बड़े स्वर फूट सकते हैं, जिसका खामियाजा 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में उठाना पड़ सकता है. तो कांग्रेस के पास आखिर विकल्प क्या है, उन्हें तलाशने की कोशिश कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.