गहलोत पर कैसे भारी पड़ेंगे पायलट, प्रियंका-सोनिया कौन तय करेगा आखिरी फैसला? | Uncut
पंजाब के बाद अब कांग्रेस आलाकमान जल्दी ही राजस्थान में भी गहलोत बनाम पायलट झगड़े को निपटाने वाला है. खबर है कि जल्दी ही राजस्थान कैबिनेट में काफी समय से लंबित विस्तार और फेरबदल किया जाएगा और राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट के झगड़े को भी सुलझा लिया जाएगा. आपको बता दें कि पंजाब में कैप्टन अमरिन्दर बनाम नवजोत सिद्धू झगड़े के बीच एक बार सचिन पायलट द्वारा उनको किये गए वादों को पूरा करने की मांग उठाने की बात सामने आई थी. पायलट के बागी होने तक की चर्चाएं तेज़ हो गई थीं. इस बीच सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट ने केन्द्रीय नेतृत्व से मांग की थी की उनके समर्थकों को वायदे के मुताबिक मंत्रिमंडल और अलग अलग सरकारी संस्थाओं में शामिल किया जाए. सूत्रों के मुताबिक़ पायलट राजस्थान में खाली पड़े 9 कैबिनेट पदों में से अपने 6 से 7 समर्थक विधायकों को मंत्री बनवाना चाहते हैं. अहम बात ये भी है कि अभी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास खुद 38 पोर्टफोलियो हैं, जिनको भी अलग अलग मंत्रियों को आवंटित किया जाना है.क्या है पूरा मामला बता रहे हैं विजय विद्रोही.