Russia Ukraine War: US-Europe तक पहुंची Ukraine War की आग, Russia को China का साथ, निशाने पर India!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफरवरी 2014 की है. तब बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति हुआ करते थे. तब उनकी सरकार के बड़े अधिकारियों ने कहा था कि रूस कुल मिलाकर क्या है? कहा गया था कि रूस एक गैस स्टेशन है जिसने एक देश का मुखौटा ओढ़ रखा है. यानी ओबामा की नज़र में रूस एक गैस स्टेशन था. ऐसा इस वजह से है कि रूस के पास प्राकृतिक गैस का बड़ा भंडार है. अभी वही गैस स्टेशन पूरे यूरोप और अमेरिका को युद्ध की आग में लपेट चुका है. एक और बात ये है कि यूरोप काफी हद तक रूस पर गैस के लिए आश्रित है और इसी वजह से जब रूस पर प्रतिबंध लगाए गए तो एनर्जी से जुड़ी चीज़ों को बाहर रखा गया. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अमेरिका से गैस स्टेशन का टैग पाने वाला रूस चीन के चक्कर में कैसे फंस गया और इन सबमें भारत कैसे निशाने पर है. इसका विश्लेषण कर रहे हैं विजय विद्रोही.