बीजेपी, पीएम मोदी-अमित पर नहीं बल्कि सीडब्ल्यूसी मीटिंग में G-23 लीडर्स पर भड़कीं सोनिया गांधी | Uncut
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने लखीमपुर खीरी की घटना का हवाला देते हुए कहा कि इससे किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी की सोच का पता चलता है. कांग्रेस ने शनिवार सुबह 10 बजे से सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई थी. बैठक में दिग्विजय सिंह को छोड़कर लगभग सभी नेता शामिल हुए थे. वहीं कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये कहा था कि पार्टी में फ़ैसले कौन ले रहा है ये सबको को पता भी है और नहीं भी. सिब्बल का इशारा भी राहुल और उनकी सलाहकार मंडली की तरफ ही था. सिब्बल भी उन 23 नेताओं के समूह में शुमार हैं, जिन्होंने पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी. उस चिट्ठी लिखने का मकसद ही ये था कि पार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष का चुनाव जल्द करवाया जाए. लेकिन CWC की बैठक में सोनिया गांधी ने इन सभी सवालों पर पूर्णविराम लगा दिया. ऐसे में देखिए आखिर क्यों G-23 नेताओं पर फूटा सोनिया गांधी का गुस्सा, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही