2024 Election से पहले Opposition में Sonia-Mamata-Pawar की मुलाकात ने बढ़ाई PM Modi-Shah की चिंता
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष (#Congress) सोनिया गांधी (#SoniaGandhi) विपक्षी (#Opposition) एकजुटता की कवायद के तहत देश के कई प्रमुख विपक्षी नेताओं के साथ डिजिटल बैठक (DigitalMeeting) कीं. वर्चुअल बैठक में पश्चिम बंगाल (#WestBengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (#CMMamataBanerjee) समेत 19 दलों के नेता मौजूद रहे. इस बैठक में समाजवादी पार्टी (#SamajwadiParty) शामिल नहीं हुई थी.बैठक में कांग्रेस के साथ टीएमसी (#TMC), एनसीपी (#NCP), डीएमके(#DMK), शिवसेना (#ShivSena), जेएमएम (#JMM), सीपीआई (#CPI), सीपीएम (#CPM), नेशनल कॉन्फ्रेंस (#NationalConfrence), आरजेडी (#RJD) आईयूडीएफ (#iudf), वीसीके, लोकतांत्रिक जनता दल (#LJD), जेडीएस (#JDS), आरएलडी (#rld), आरएलडी, आरएसपी (#RSP), केरल कांग्रेस मनी, पीडीपी (#PDP), आईयूएमएल शामिल हुई थी. इस बैठक के जरिए साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा की गई तो साथ ही साथ पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने को लेकर भी रणनीति बनाई गई. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए कि क्या 2024 में पीएम मोदी (#PMModi) पर भारी पड़ेगी विपक्षी एकजुटता, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही (#VijayVidrohi)