Telangana ByElection Voters ने मांगे Rs 20K per vote, क्या BJP-Congress-TRS बांटेगी वोटरों को पैसे?
ABP Live
Updated at:
21 Oct 2022 06:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतेलंगाना की मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव होना है. और उपचुनाव की वजह ये है कि यहां के कांग्रेस विधायक कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी ने कांग्रेस छोड़ दी है और वो बीजेपी में शामिल हो गए हैं. लेकिन इस विधानसभा के वोटरों ने सभी दलों के सामने शर्त रख दी है कि उन्हें हर वोट के बदले 10 से 20 हजार रुपये चाहिए और इसे वो रेवड़ी नहीं अपना हक बता रहे हैं. आखिर वोटरों के बदले मिजाज की क्या है वजह और क्या देश के और हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है ऐसा ट्रेंड, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.