#UPElection2022 : BJP के लिए RSS Chief Mohan Bhagwat भी उतरे, क्या Modi-Yogi से नहीं संभल रहा चुनाव?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी की नैया पार लगाने के लिए संघ प्रमुख भी सामने आ गए हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने घर वापसी के अभियान का नारा दे दिया है, जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिलेगा. और इससे ये भी साफ है कि अब हर दल चुनाव में विकास के मुद्दे पर नहीं, बल्कि धर्म के मुद्दे पर ही वोट मांगेगा. तभी तो प्रियंका गांधी भी मंदिरों के दर्शन कर रही हैं और अखिलेश यादव भी कह रहे हैं कि काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का जमीन अधिग्रहण उनकी सरकार में हुआ. बाकी बीजेपी के तो बड़े-बड़े नेता काशी विश्वनाथ और अयोध्या की बात कर रहे हैं. डिप्टी सीएम केशव मौर्य मथुरा का जिक्र कर रहे हैं. और बचा खुचा काम आरएसएस ने संभाल ही लिया है, जिसने घर वापसी का मुद्दा छेड़ दिया है. यूपी के चुनाव पर धर्म की इस राजनीति का क्या होगा असर, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.