#UPElection2022 : BJP-SP-BSP-RLD सबने उतारे दागी Candidates, Murder-Rape वाले भी बनेंगे विधायक| ADR
ABP Live
Updated at:
03 Feb 2022 07:02 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी चुनाव में बीजेपी हो या बीएसपी, सपा हो या आरएलडी, सबके दागी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. एडीआर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन सभी पार्टियों ने गंभीर किस्म के मुकदमों का सामना कर रहे लोगों को भी उम्मीदवार बना दिया है. बात चाहे हत्या जैसे संगीन अपराध की हो या बलात्कार जैसे जघन्य अपराध की, हर तरह के आरोपियों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. और जनता के सामने विकल्प इतना भर है कि वो बड़े अपराधी को चुने या छोटे अपराधी को, क्योंकि उसे चुनना तो अपराधी को ही पड़ेगा. देखिए कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही का विश्लेषण.