जम्मू-कश्मीर-दिल्ली-यूपी-पंजाब राजनीति: क्या बदलने वाला है, क्या है बीजेपी का प्लान, क्या करेगी कांग्रेस-एसएडी-बीएसपी? | Uncut
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश की सियासत में इस वक्त कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हो सकता है कि आने वाले दिनों में केंद्र की मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में चुनाव करवाने की तैयारी करे. इसके लिए हो सकता है कि परिसीमन किया जाए, जिसमें जम्मू में विधानसभा की सीटें बढ़ा दी जाएं और कश्मीर घाटी में सीटें कम कर दी जाएं, जिसकी फायदा बीजेपी को मिलेगा. इसके अलावा केंद्र में मंत्रिमंडल में बदलाव की भी बात हो रही है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इसको अंतिम रूप देने में लगे हैं. वहीं पंजाब की राजनीति में मुश्किल अमरिंदर सिंह के लिए भी होने जा रही है, क्योंकि शिरोमणि अकाली दल और बीएसपी ने हाथ मिला लिया है. देश के अलग-अलग राज्यों की बदलती राजनीति पर नज़र डाल रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही