अफगानिस्तान में बन रही तालिबानी सरकार का भारत पर क्या होगा असर, अखुंदजादा-बरादर पर होगी नज़र
ABP News Bureau
Updated at:
04 Sep 2021 04:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआने वाले कुछ ही दिनों में अफगानिस्तान में बनने वाली तालिबान सरकार की सूरत साफ हो जाएगी. तालिबान तय कर लेगा कि उसकी सरकार में कौन क्या होगा. और इसपर सबसे गंभीरता से नज़र भारत रख रहा है, क्योंकि एक तो भारत और अफगानिस्तान के बड़े कारोबारी संबंध रहे हैं. दूसरा ये कि अगर तालिबान की सरकार में बेहद कट्टर किस्म के लोग शामिल होंगे तो इस्लामिक कट्टरवाद बढ़ेगा और फिर उसका असर जम्मू-कश्मीर पर भी देखने को मिलेगा. अभी तक साफ दिख रहा है कि अखूनजादा और बारादर दो ऐसे नाम हैं, जिनकी सरकार में अहम भूमिका रहने वाली है. ऐसे में सरकार के गठन के बाद ही शायद भारत अफगानिस्तान के साथ अपने संबंधों की दशा और दिशा तय कर पाए. इस मसले को विस्तार से बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.