क्यों अलग है PM Modi की America Visit, क्या Modi से Trump जैसी दोस्ती निभाएंगे US President Biden?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मिलना है, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मिलना है. इसके अलावा कई कंपनियों के सीईओ से भी बात करनी है. लेकिन इस बार का प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिकी दौरा, पिछले सात साल के उनके कार्यकाल का सबसे मुश्किल दौरा होने जा रहा है. वजह ये है कि कोरोना की वजह से पूरी दुनिया परेशान है. इस बीच अमेरिका अफगानिस्तान से निकल गया है और अब वहां पर तालिबान का शासन है. भारत-अफगानिस्तान के बीच अच्छे रिश्तों के लिए अमेरिका एक मज़बूत कड़ी भी रहा है. ऐसे में भारत के लिए चुनौतियां ही चुनौतियां हैं. वहीं अमेरिका में ट्रंप और पीएम मोदी की दोस्ती के किस्से मशहूर रहे थे, लेकिन अब ट्रंप नहीं, बाइडन राष्ट्रपति हैं, तो इसका भी असर पड़ सकता है. पीएम मोदी के इस अमेरिकी दौरे पर आने वाली मुश्किलों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.