वोटर ID-आधार लिंक से होगा इलेक्शन रिफॉर्म?| Uncut
ABP Live
Updated at:
21 Dec 2021 07:41 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपांच राज्यों में चुनावों से ठीक पहले संसद से शीतकालीन सत्र में चुनाव सुधार से जुड़ीं खबरें सामने आ रही हैं. इनकी वजह से विपक्ष ने सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं. पहला, वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की बात पर सवाल उठाए जा रहे हैं. दूसरा इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी से जुड़ी अर्ज़ी को आरटीआई के दायरे से बाहर रखने की भी आलोचना हो रही है. इसके अलावा पीएमओ के अधिकारी द्वारा चुनाव आयुक्त को मीटिंग में बुलाने को लेकर भी सरकार को तीखी प्रक्रिया का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सरकार का दावा है कि चुनाव सुधारों से चुनाव प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने में मदद मिलेगी. संसद में क्या हैं सरकार के तर्क और क्या हैं विपक्ष की दलीलें, बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.