Bihar Election : First Phase RJD-Congress को दूसरा BJP-JDU-RJD में बराबर, फिर तीसरा चरण किसका? l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
05 Nov 2020 09:44 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बिहार चुनाव में लगभग साफ है कि पहले चरण का चुनाव महागठबंधन के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा है. रोजगार की बात और प्रवासी मज़दूरों की वोटिंग का फायदा महागठबंधन की पार्टियों आरजेडी, कांग्रेस और सीपीआई को मिलता हुआ दिख रहा है. दूसरे चरण के चुनाव में करीब-करीब बराबरी का मुकाबला है. और बात टिकी है अब तीसरे चरण पर. तीसरे चरण में मुख्य मुकाबला सीमांचल वाली सीटों पर है. वहां पर मुस्लिम बहुल वोटर हैं, जिसे लेकर इस चरण में खूब हिंदू-मुसलमान हुआ है. बीजेपी वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश में है, लेकिन नीतीश कुमार हिंदू-मुसलमान का बयान नहीं दे सकते. वहीं इन इलाकों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का भी अच्छा-खासा प्रभाव है. ऐसे में तीसरा चरण बेहद दिलचस्प हो गया है और पूरा नतीजा करीब-करीब इसी चरण पर टिक गया है. आसार ऐसे भी हैं कि मध्यप्रदेश वाला हाल न हो जाए. बिहार चुनाव के इन तीनों चरणों का विश्लेषण कर रहे हैं विजय विद्रोही.