CAA-NRC के खिलाफ हैं सात पार्टियां, 11 states में है सरकार, कैसे NRC लागू करवा पाएंगे Modi-Amit Shah? । ABP Uncut Explainer
ABP News Bureau
Updated at:
20 Dec 2019 07:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एनआरसी के विरोध में सात पार्टियां हैं, जो इस समय देश के ग्यारह राज्यों में सत्ता में है . देश की 52 फीसद आबादी इन राज्यों में रहती है . ऐसे में कैसे लागू होगी एनआरसी? इसके अलावा एनआरसी का विरोध सिर्फ मुस्लिम ही नहीं कर रहे हैं. विरोध करने वालों के कपड़े बता रहे हैं कि वो सिर्फ मुसलमान नहीं है. बीजेपी भी समझ रही है कि एक साथ दो मोर्चों पर लड़ना अच्छी रणनीति नहीं है. आर्थिक मंदी के दौर में एनआरसी लागू करने पर जोर देना उल्टा भी पड़ सकता है. राजस्थान में एक कहावत है खीर को ठंडी करके खाना. बीजेपी के लिए भी अच्छा यही रहेगा कि ठंड के मौसम में खीर को ठंडा किया जाए. खाने का मौका आगे कभी निकाला ही जा सकता है. क्या होगा इस एनआरसी का और क्या होगा इसका भविष्य, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही.