Congress से BJP गए Jyotiraditya Scindia के बारे में क्या है Gwalior-Guna के लोगों की राय | ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
16 Mar 2020 04:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Jyotiraditya Scindia कांग्रेस को छोड़ कर बीजेपी में चले गये हैं। साथ में ले गये हैं हजारों खुद के और कांग्रेस के समर्थक,ज्योतिरादित्य सिंधिया तो नरेन्द्र मोदी अमित शाह जेपी नडडा के गले मिल गये लेकिन सवाल उठता है कि क्या जमीनी कार्यकर्ताओं के दिल भी मिलेंगे। हाथ मिलाना अलग बात है मैंने ग्वालियर और गुना में बीजेपी और कांग्रेस के दफ्तर जाकर वहां कार्य़कर्ताओं से बात की कैमरे के सामने कुछ बोले और कैमरा बंद होने के बाद कुछ और जो कैमरे के सामने बोले वो आपको सुनवाते हैं, वैसे ग्वालियर और गुना तो सिंधिया राजपरिवार का गढ़ रहा है यहां के राजमाता विजयाराजे सिंधिया , माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया कुल मिलाकर बीस बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं . वैसे माना जा रहा है कि चम्बल ग्वालियर संभाग के मुख्यमंत्री माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में चले जाने से पूरे संभाग में कांग्रेस कमजोर होगी और बीजेपी की ताकत और ज्यादा बढ़ेगी .