Corona Lockdown: सरकारी गेहूं पर पहला हक किसका गरीबों का या चूहों का ? | ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
17 Apr 2020 06:04 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Corona Lockdown: सरकारी गेहूं पर पहला हक किसका गरीबों का या चूहों का ? दरअसल ये सवाल इसलिए क्योंकि गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार और खरीद से ज्यादा बड़ा संकट उसे रखने को लेकर है,देश में लगभग आठ करोड़ टन अनाज भंडारण की क्षमता है और ऐसे में लगभग सारे गोदाम अनाज से पूरी तरह भरे हुए हैं, ऐसे में अन्न की बर्बादी ना हो इसलिए सरकार को पहले से भंडारण में पड़े गेहूं को लॉकडाउन के बीच गरीबों और जरूरतमंदों को दे देने की व्यवस्था करनी चाहिए, देखिए एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही की ये खास रिपोर्ट