India से कैसे आगे निकले Bangladesh-Pakistan, कैसे कम हुई Per Capita Income? | ABP UNCUT
एबीपी न्यूज़
Updated at:
15 Oct 2020 09:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
भारत की GDP इस साल -10.3 प्रतिशत तक जा सकती है. जब से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF का ये अनुमान सामने आया है, देश में भारत की GDP से ज़्यादा चर्चा बांग्लादेश की GDP की चल रही है.
IMF का अनुमान ये भी है कि प्रति व्यक्ति GDP में आने वाले दिनों में बांग्लादेश भारत को पीछे छोड़कर आगे निकल जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार भारत की विकास दर पिछले 4 सालों में 8.3 फ़ीसदी से घटकर 3.1 एक फ़ीसदी रह गई है. कोरोना के कारण भारत की अर्थव्यवस्था -24 हो गई थी जिसके कारण अब प्रतिव्यक्ति आय के मामले में बांग्लादेश भारत को पीछे छोड़ सकता है. आईएमएफ़ रिपोर्ट में और क्या-क्या है, इसी पर विश्लेषण कर रहे हैं ABP News के कार्यकारी सम्पादक विजय विद्रोही.
IMF का अनुमान ये भी है कि प्रति व्यक्ति GDP में आने वाले दिनों में बांग्लादेश भारत को पीछे छोड़कर आगे निकल जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार भारत की विकास दर पिछले 4 सालों में 8.3 फ़ीसदी से घटकर 3.1 एक फ़ीसदी रह गई है. कोरोना के कारण भारत की अर्थव्यवस्था -24 हो गई थी जिसके कारण अब प्रतिव्यक्ति आय के मामले में बांग्लादेश भारत को पीछे छोड़ सकता है. आईएमएफ़ रिपोर्ट में और क्या-क्या है, इसी पर विश्लेषण कर रहे हैं ABP News के कार्यकारी सम्पादक विजय विद्रोही.