किसान बिल 2020 से किसान को लाभ कितना होगा यह पता नहीं लेकिन क्या 2022 तक आमदनी दोगुनी हो पाएगी ?
एबीपी न्यूज़
Updated at:
19 Sep 2020 07:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
किसानो से जुड़े बिलों को लेकर घमासान मचा हुआ है. किसान सड़कों पर इसका विरोध कर रहे हैं तो वहीं विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है. किसान बिल का विरोध करते हुए गुरुवार को शिरोमणी अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद हरसिमरत कौर ने कहा कि इस्तीफा देना मजबूरी नहीं बल्कि जरूरी था. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को विश्वास में लेने में असफल हो गई. प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग #MSP और धान-गेहूं इत्यादि की खरीद को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. हमारी सरकार किसानों को MSP के माध्यम से उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकारी खरीद भी पहले की तरह जारी रहेगी. अब किसान अपनी फसल, देश के किसी भी बाजार में, मनचाही कीमत पर बेच सकेगा. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए किसानों से जुड़े इस बिल से किसान को लाभ कितना होगा यह पता…