जानिए कांग्रेस के संकट मोचक कहे जाने वाले प्रणब मुख़र्जी कैसे 4 बार प्रधानमंत्री बनते-बनते रह गए ?
एबीपी न्यूज़
Updated at:
31 Aug 2020 10:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मुखर्जी 84 वर्ष के थे. मुखर्जी को गत 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार सुबह जारी एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि वह गहरे कोमा में हैं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है.अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘भारी मन से आपको सूचित करना है कि मेरे पिता श्री प्रणब मुखर्जी का अभी कुछ समय पहले निधन हो गया. आरआर अस्पताल के डॉक्टरों के सर्वोत्तम प्रयासों और पूरे भारत के लोगों की प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए मैं आप सभी को हाथ जोड़कर धन्यवाद देता हूं.’’. ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए कैसा था प्रणब मुखर्जी का राजनीतिक सफर, उन्हें क्यों कहा जाता था कांग्रेस का संकटमोचक और कैसे 4 बार प्रधानमंत्री बनते बनते रह गए थे प्रणब मुखर्जी, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.