Lockdown 4 : PM Modi के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से हमें और आपको क्या मिलने वाला है ? |ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
13 May 2020 04:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की. इस आर्थिक पैकेज को देश के अलग-अलग तबकों, सेक्टर और कारोबार को दिया जाएगा. आर्थिक पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना विजन रखा. उन्होंने कहा कि सभी कदम आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उठाए जा रहे हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि समाज के कई वर्गों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करने के बाद पीएम ने एक व्यापक दृष्टिकोण को आपके सामने रखा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एक साल तक मूल धन नहीं चुकाना होगा. 45 लाख MSME यूनिट को इसका फायदा होगा. जिन्होंने लोन नहीं चुकाए हैं, उन्हें भी लोन दिया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि छोटे और मझौले उद्योगों को बैंक व गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं के जरिए बकाया लोन का 20% लोन ले सकेंगे आपात क्रेडिट लाइन के तहत. 20 हज़ार करोड़ का प्रावधान किया गया है. इससे 2 लाख कुटीर उद्योगों को लाभ मिलेगा. इसमें NPA और तनाव झेल रहे MSME लाभान्वित होंगे. अच्छा कर रहे MSME जो विस्तार करना चाहते हैं वो फंड्स ऑफ फण्ड के जरिए 50 हज़ार करोड़ का लाभ ले सकेंगे. इस वीडियो के जरिए जानिए पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज से हमें और आपको क्या मिलने वाला है...बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही