Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus को लेकर अपनी राजनीति चमकाने में लगे नेता, आंकड़ों के जरिए शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप| ABP Uncut
एबीपी न्यूज़
Updated at:
13 Jun 2020 08:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
राजस्थान में एक कहावत है. जिसकी खाओ बाजरी, उसकी लगाओ हाजरी. Corona में भी यही हो रहा है. जो BJP और PM Modi के समर्थक हैं, वो कह रहे हैं कि PM Modi ने कोरोना वायरस से लड़ने में शानदार काम किया है. Modi विरोधियों का कहना है कि चीजें ताली और थाली तक ही सीमित रही है और कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. आंकड़ों को लेकर भी अपने-अपने दावे-प्रतिदावे हैं. इस बीच मज़दूरों की कमी की वजह से सरकारी काम भी बंद पड़े हैं. मज़दूरों को लालच देकर बुलाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन मज़दूर नहीं आ रहे हैं. इन सबके बावजूद कोरोना को लेकर राजनीति अपने चरम पर है. आम आदमी सिर्फ ये चाहता है कि अगर कोई कोरोना पीड़ित या कोरोना संदिग्ध है तो कम से कम उनकी जांच हो, उन्हें वक्त पर अस्पताल में भर्ती करवाया जा सके. लेकिन नेता सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं. कही विधायकों के खरीद की बात सामने आ रही है, तो कहीं वर्चुअल रैलियां हो रही हैं. देखिए इस पूरे मसले पर एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही का विश्लेषण.