इस बच्ची की हंसी ने रुला दिया ... सचमुच रुला दिया...रुला भी दिया और डरा भी दिया...सचमुच डरा दिया | ABP Uncut
ABP News Bureau
Updated at:
21 Feb 2020 04:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ये Syria की Salwa है . चार साल की Salwa Syria में बम फटते ही कांप जाती थी , डर जाती थी , रो पड़ती थी लेकिन अब हंसती है . खुल कर हंसती है . हर बम पर ठहाका लगाती है . इस तरह हंसती है मानो पापा ने कोई मजेदार चुटकुला सुनाया हो या गुदगुदी कर दी हो . सलवा को ठहाके लगाना पिता अल मोहम्मद ने सिखाया है . पिता अल मोहम्मद एक मजबूर पिता हैं . इससे ज्यादा कुछ कर भी नहीं सकते थे . पिता सीरिया को बमबारी से बचा नहीं सकते , पिता पूरी दुनिया को समझा नहीं सकते कि बम से बच्ची डरती है इसलिए सीरिया पर बमबारी रोकी जाए . पिता अल मोहम्मद इस्लाम के नाम पर मरने मारने वाले जेहादियों को आतंकवादियों को नहीं बता सकते कि सलवा भी अल्लाह की ही बच्ची है उस पर मेहरबानी की जाए . पिता अपनी प्यारी सलवा को बम से बचाने के लिए हंसा सकते थे . हंसा रहे हैं . क्या विडंम्बना है . सीरिया में सलवा बम पर हंस रही है और दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति ट्प की पत्नी मिलेनिया दिल्ली में एक सरकारी स्कूल में हैपीनेस क्लास देखने आ रही हैं . हैपीनेस तो सलवा को चाहिए . मिलेनिया को तो सीरिया जाना चाहिए . सलवा को गोद में लेकर कोई चुटकुला सुनाना चाहिए . मिलेनिया को वो वजह दूर करनी चाहिए जिसके कारण बच्ची को दिन में कई बार हंसना पड़ रहा है ....हंसने को मजबूर होना पड़ रहा है ....हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मिलेनिया के पति ट्रंप दुनिया के सबसे ताकतवर , सबसे रसूखदार , सबसे अमीर देश के सर्वेसर्वा हैं . हारले डेविडसन मोटरसाइकिल पर डयूटी कम करना जरुरी है या सलवा को सच्ची वजह से हंसाना जरुरी है . सलवा की हंसी पूरी दुनिया पर रोना है , पूरी दुनिया की सियासी ताकतों की सामूहिक ताकत पर रोना है . सलवा बम फटने पर हंसती है और पूरी दुनिया का मानो मजाक उड़ाती है . पूरी दुनिया की बेबसी पर मानो हंसती है . संयुक्त राष्ट्र संघ पर हंसती है . अमेरिका , रुस , यूरोप सभी अमीर देश हैं, ताकतवर देश हैं ....लेकिन सब मिलकर भी सलवा को उस सीरिया से मुक्त नहीं सकते जो उसे ठहाके लगाने को मजबूर करता है .