एक्सप्लोरर
टूल किट केस में दिशा रवि और दिल्ली पुलिस से बेहद ज़रूरी 10 सवाल, क्या मिलेगा जवाब?
टूल किट केस में दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. ये सवाल दिशा रवि से भी हैं और दिल्ली पुलिस से भी. दिशा रवि से तो सबसे बड़ा सवाल बनता है कि अगर उन्हें किसान आंदोलन को समर्थन करना ही था तो फिर उन्होंने उन 40 किसान संगठन के नेताओं से कोई बात क्यों नहीं की, क्यों उन्हें ग्रेटा थनबर्ग से बात करने की ज़रूरत महसूस हुई. वहीं दिल्ली पुलिस से सबसे बड़ा सवाल बनता है कि बिना किसी पुख्ता सबूत के सिर्फ आशंका के आधार पर दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि पर देशद्रोह जैसी गंभीर धारा क्यों लगा दी. पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती थी, सबूत जुटाए जा सकते थे और फिर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए था. तो सवाल कई हैं, जिनका जवाब मिलना बाकी है. देखिए सवालों की वो लिस्ट, जिसे तैयार किया है कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही ने.
और देखें


























