क्या सोनिया-प्रियंका तय करेंगी कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट में कौन हारा, कौन जीता | ABP Uncut
राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद हाथ तो मिला लिए हैं. लेकिन सवाल अब भी कायम है कि क्या दोनों के दिल भी मिल पाएंगे. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ इतना कुछ कहा है पिछले एक-डेढ़ महीने में कि दिल मिलने की संभावना कम हो जाती है. लेकिन अपनी सियासत को बचाए रखने के लिए मज़बूरी में ही सही, कभी हाथ तो कभी दिल मिलाना पड़ता है. और ऐसे में इन दो बड़े नेताओं के बीच टकराव के बाद कौन हारा और कौन जीता, ये साफ नहीं हो पा रहा है. सबकी नज़र सोनिया गांधी की बनाई उस कमिटी की रिपोर्ट पर है, जिसमें केसी वेणुगोपाल, अहमद पटेल और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हैं. रिपोर्ट के बाद हो सकता है कि दोनों में से एक नेता की सियासत पर कुछ असर पड़े. लेकिन इस दौरान दोनों नेताओं के बीच की केमिस्ट्री क्या होगी और कैसी होगी, इसको लेकर विस्तार से बात कर रहे हैं एबीपी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.