CAA Protest: समाज को दंगों से बचने के उपाय, जनहित में जारी !
ABP News Bureau
Updated at:
26 Feb 2020 05:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
तनावपूर्ण माहौल को शांत करने के लिए आप और हम क्या कर सकते हैं?
किसी भी तरह का भड़काऊ संदेश आगे ना बढ़ाएं...कोई भी मैसेज भेजने से पहले उसकी पुष्टि जरुर करें...खुद भी मैसेज की निष्पक्षता और पारदर्शिता को जांचें...पूरी जांच के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिले एक्सेस...व्हाट्सएप और फेसबुक को किसी भी मैसेज की पूरी जानकारी होनी चाहिए...एडिटेड और फेक वीडियो को कहीं शेयर ना करें...सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की Freeness खत्म होनी चाहिए, इनको पेड होना चाहिए. किसी भी संदेश के लिए निश्चित कीमत तय हो. भड़काऊ, उकसाने और गुमराह करने वाले संदेश से दूर रहें.
किसी भी तरह का भड़काऊ संदेश आगे ना बढ़ाएं...कोई भी मैसेज भेजने से पहले उसकी पुष्टि जरुर करें...खुद भी मैसेज की निष्पक्षता और पारदर्शिता को जांचें...पूरी जांच के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिले एक्सेस...व्हाट्सएप और फेसबुक को किसी भी मैसेज की पूरी जानकारी होनी चाहिए...एडिटेड और फेक वीडियो को कहीं शेयर ना करें...सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की Freeness खत्म होनी चाहिए, इनको पेड होना चाहिए. किसी भी संदेश के लिए निश्चित कीमत तय हो. भड़काऊ, उकसाने और गुमराह करने वाले संदेश से दूर रहें.