Raghubar का 'घमंड', BJP हुई 'खंड-खंड' । Jharkhand Election Results 2019 । Sumit Awasthi
ABP News Bureau
Updated at:
23 Dec 2019 08:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Jharkhand में BJP हार गई है. JMM गठबंधन सरकार बनाने जा रहा है. आज के चुनावी नतीजे दो सवालों के बीच उलझे हैं, सवाल ये कि इन नतीजों में कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन की जीत है या फिर बीजेपी की हार ? सवाल इसलिए क्योंकि आज कांग्रेस गठबंधन की जीत से ज्यादा बीजेपी के हार के चर्चे हैं, और जब बीजेपी के हाथ से एक के बाद एक 5वां राज्य निकल गया तो चर्चा होना लाजमी था और इस चर्चा का सबसे अहम सवाल ये कि डबंल इंजन की सवारी कर रही बीजेपी की सरकार डीरेल कैसे हुई ? कौन है इस हार का जिम्मेदार ? आखिर राज्यों में बीजेपी की सरकार क्यों असफल साबित हो रही है ?