Mukhtar Ansari LIVE: मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लेकर पहुंची यूपी पुलिस, बैरक नबंर-15 होगा माफिया का नया ठिकाना
Mukhtar Ansari Shifted Banda Jail LIVE Updates: बांदा मण्डल कारागर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. जेल में आने जाने वाले लोगों के साथ ही जेल में आने वाले अपराधियों पर भी नजर रखी जायेगी. आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि मुख्तार को विशेष सुरक्षा के बीच रोपड़ से बांदा लाया जाएगा. सड़क मार्ग से ही लाने का कार्यक्रम है. अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
07 Apr 2021 04:41 AM
मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस का काफिला पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा जेल ले आया है. मुख्तार अंसारी बांदा जेल पहुंच चुके हैं और अब उन्हें 15 नंबर बैरक में रखा जाएगा.
मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस उत्तर प्रदेश में दाखिल हो गई है. 6 बजे पुलिस ने यूपी की सीमा में प्रवेश किया. वहीं दूसरी तरफ मुख़्तार के मामले को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से रिपोर्ट ली है. DGP, DG जेल, और ACS होम से मुख़्तार के मामले में जानकारी ली. योगी ने मुख़्तार के रूट, पहुंचने के समय और जेल की व्यवस्था को लेकर जानकारी प्राप्त की है.
मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने कहा कि जहां तक न्यायिक प्रक्रिया की बात है, उनके खिलाफ 40-50 मामले होने की फर्जी बातें की जा रही हैं. छोटी-बड़ी धाराओं के 13 मुकदमें एमपी एमएलए कोर्ट इलाहाबाद में विचाराधीन हैं उनका परीक्षण होगा.
मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाज़ीपुर से सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमें जान का ख़तरा है. 2018 में बांदा जेल में उन्हें चाय में ज़हर दे दिया गया था. इस बार भी कुछ हो सकता है. आख़िर इनपर इतना केस क्यों थोपा गया है, राजनीतिक कारणों से. पुलिस अधिकारी अपने ऊपर के अधिकारियों को खुश करना चाहते थे.
मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस का क़ाफ़िला हरियाणा के करनाल पहुंच गया है. दो घंटे से ज्यादा वक्त से यूपी पुलिस की गाड़ियां मुख्तार को लेकर फर्राटा भर रही हैं. अभी तक किसी भी जगह कोई विश्राम नहीं किया गया है.
उत्तर प्रदेश में मऊ से बसपा विधायक अंसारी के खिलाफ राज्य और अन्य स्थानों पर 52 मामले दर्ज हैं और 15 मामलों में सुनवाई हो रही है. पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि अंसारी की हिरासत उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दी गयी है. जेल अधिकारियों ने बताया कि जबरन वसूली के एक मामले में जनवरी 2019 से रूपनगर जेल में बंद अंसारी को एक एंबुलेंस में ले जाया गया.
मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस का क़ाफ़िला हरियाणा के शाहबाद पहुंच चुका है. भारी सुरक्षा के बीच पुलिस का काफिला आगे बढ़ रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी लाया जा रहा बाहुबली मुख्तार अंसारी अब बांदा जेल की बैरक नंबर 15 में रहेगा. यूपी पुलिस की एक टीम मुख्तार अंसारी को रूपनगर जेल से लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई है.
मुख्तार को जिस एंबुलेंस में लाया जा रहा है उसके शीशों को पूरी तरह से ढका गया है. एंबुलेंस के आसपास यूपी पुलिस की तकरीबन 8 गाड़ियां चल रही हैं. यूपी पुलिस ये लगातार प्रयास कर रही है कि कोई भी वाहन मुख्तार की एंबुलेंस के करीब न पहुंच पाए.
यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी को अपनी कस्टडी में ले लिया है. उसे रोपड़ जेल से एक एंबुलेंस में बैठाया गया. उसी एंबुलेंस से उसे कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी लाया जा रहा है. मुख्तार को बांदा जेल में शिफ्ट किया जाएगा.
यूपी के बाहुबाली विधायक मुख्तार अंसारी को थोड़ी देर में पंजाब के रोपड़ जेल से यूपी पुलिस को सौंप दिया जाएगा. जेल के अंदर यूपी पुलिस की टीम लगभग एक घंटे से ज्यादा समय से मौजूद है. अभी भी अंदर कागजी कार्रवाई चल रही है.
मुख़्तार अंसारी 24 जनवरी 2019 से पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है यानी 26 महीने बाद उसकी उत्तर प्रदेश में वापसी हो रही है. यूपी पुलिस के साथ एम्बुलेंस में डॉक्टरों की टीम भी है. एम्बुलेंस में ऑक्सीजन का बंदोबस्त भी किया गया है.
मुख्तार अंसारी की कस्टडी लेने के लिए यूपी पुलिस की टीम पंजाब के रोपड़ जेल पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक अभी कागजी कार्रवाई चल रही है. थोड़ी देर में मुख्तार को लेकर यूपी पुलिस बांदा के लिए रवाना होगी.
हालांकि अभी इस अर्ज़ी पर सुनवाई नहीं हुई है. मुख्तार अंसारी की पत्नी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में मांग की गई है कि पंजाब से यूपी शिफ्ट करने के दौरान मुख्तार की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए. डर इस बात का है कि उनका इस दौरान फर्जी तरीके से एनकाउंटर ना हो. मुख्तार को फ्री एंड फेयर ट्रायल का मौका मिलना चाहिए.
बाहुबली मुख्तार अंसारी को लेने के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम पंजाब के रोपड़ पहुंच गई है. मुख्तार की आज बांदा वापसी तय है. इस बीच मुख्तार अंसारी की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसमें पंजाब के रोपड़ से यूपी के बांदा लाते समय सुरक्षा की मांग की गई है. कोर्ट में पेशी के दौरान भी जान को खतरा बताया गया है. याचिका में विकास दुबे एनकाउंटर मामले का उदाहरण दिया गया है.
पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मुख्तार अंसारी को आज उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम के हवाले कर दिया जाएगा, अगर वे शाम 6 बजे से पहले (रूपनगर जेल में) आते हैं, नहीं तो यह कल किया जाएगा.
मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में रखे जाने के दौरान कोई षड्यंत्र रचे जाने की आशंका जताई है.
मुख्तार अंसारी को यूपी वापस लाने के लिए बांदा जेल से रोपड़ गई पुलिस टीम अलग-अलग रास्तों से जा रही हैं. हर टीम अपने रास्ते के रूट और टाइम की रोपड़ पहुचकर रिपोर्ट देगी. रोपड़ पहुचंने के बाद वापसी का सुरक्षित और छोटा रास्ता तय होगा.
बांदा जेल लाने से पहले मुख्तार अंसारी का पंजाब में मेडिकल चेकअप भी किया जा सकता है. वहीं बांदा जेल पहुंचने पर आरटी-पीसीआर परीक्षण टेस्ट किया जाएगा और फिर एक उच्च सुरक्षा वाली सेल में क्वॉरंटीन में रखा जाएगा.
चित्रकूट के महानिरीक्षक के.सत्यनारायण ने कहा, "पंजाब के रोपड़ पहुंचने के बाद टीम अंसारी को हिरासत में लेगी और उसे वापस लाने के लिए कागजी औपचारिकताएं पूरी करेगी. उसे यूपी तक सुरक्षित वापस लाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल भेजा जा रहा है."
चित्रकूट के महानिरीक्षक के.सत्यनारायण ने कहा, "पंजाब के रोपड़ पहुंचने के बाद टीम अंसारी को हिरासत में लेगी और उसे वापस लाने के लिए कागजी औपचारिकताएं पूरी करेगी. उसे यूपी तक सुरक्षित वापस लाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल भेजा जा रहा है."
यूपी पुलिस की टीम बांदा से पंजाब के लिए रवाना हो गई है. रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को बांदा लाया जाएगा. पुलिस की टीम एम्बुलेंस और बज्र वाहन सहित करीब 20 गाड़ियों के काफिले के साथ रवाना हुई है.
एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश को मुख्तार अंसारी को पंजाब से बांदा जेल लाने की जिम्मेदारी दी गई है. वह आज पंजाब, आईजी चित्रकूट की टीमों के संग रहेंगे. वह मुख़्तार को रात तक बांदा जेल लेकर पहुंचेंगे.
बैकग्राउंड
Mukhtar Ansari LIVE: पंजाब की रोपड़ जेल से लेकर डॉन मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस बांदा जेल लेकर आ गई है. मुख्तार को लाने के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई थी. एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश को मुख्तार अंसारी को पंजाब से बांदा जेल लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसको अब उन्होंने पूरा कर लिया है.
मुख्तार सड़क मार्ग से ही लाया जाएगा
आईजी के सत्यनारायण ने बताया कि मुख्तार को विशेष सुरक्षा के बीच रोपड़ से बांदा लाया गया. सड़क मार्ग से ही लाने का कार्यक्रम रहा. बांदा मण्डल कारागर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जेल में आने जाने वाले लोगों के साथ ही जेल में आने वाले अपराधियों पर भी नजर रखी जायेगी. कारागार में जेल पुलिस के अलावा सुरक्षा की दृष्टि से दो इन्स्पेक्टर अतिरिक्त पुलिस बल भी जेल के बाहर मौजूद रहेगा.
यह भी पढ़ें-
Corona in India: देश में कोरोना ने अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़े, पहली बार एक दिन में एक लाख नए मामले दर्ज
BJP विधायक विनोद नारायण झा ने कहा- मधुबनी 'नरसंहार' के दोषियों को मिले फांसी की सजा