1000 Rupees Voucher Cyber Fraud: सोशल मीडिया के दौर में आजकल हर चीज ऑनलाइन हो रही है. कपड़े खरीदने से लेकर बाहर जाने के लिए कैब बुक करने तक के सारे काम ऑनलाइन हो रहे हैं. पहले घर के बड़े बुजुर्ग छोटे बच्चों को पैसे देकर जाते थे. लेकिन अब वह भी यूपीआई कर देते हैं. ऑनलाइन के इस खेल ने जहां लोगों के काम आसान किए हैं. तो वहीं लोगों के लिए बहुत सी मुश्किलें भी खड़ी कर दी हैं. अब ऑनलाइन लोगों के साथ फ्रॉड की भी बहुत सी घटनाएं हो रही है. 


इनमें डिजिटल अरेस्ट एक बेहद काम तेजी से बढ़ता हुआ फ्रॉड सामने आया है. तो कई बार शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर भी लोगों के साथ फ्राॅड को अंजाम दिया जा रहा है.  हाल ही में ठगी की एक बड़ी घटना सामने आई है. जहां 1000 रुपये के वाउचर के चक्कर में एक महिला ने 51 लाख रुपये गंवा दिये. चलिए आपको बताते हैं कैसे रहना है ऐसे ठगों से सावधान. 


ऐसे हुई महिला के साथ 51 लाख की ठगी


ऑनलाइन के इस जमाने में आजकल लोगों के साथ बहुत से फ्राॅड को अंजाम दिया जा रहा है. हाल ही में एक नया फ्राॅड सामने आया है. जहां एक महिला को अमेजाॅन गिफ्ट वाउचर भेज कर ठग लिया गया. दरअसल दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में मीनू रानी नाम की एक महिला रहती है. जिसे सोशल मीडिया के जरिए एक ठग ने संपर्क किया. ठग जिसका नाम हरि सिंह था उसने बताया कि वह15 साल का अनुभवी इन्वेस्टमेंट गाइड है. इसके बाद उसने मीनू रानी से बातचीत करके उसे एक व्हाट्सऐप ग्रुप में एड कर लिया. 



 


इसको बाद मीनू रानी का संपर्क ग्रुप की एक ओर महिला के साथ हुआ.जिसने बताया महिला इन्वेस्टर्स के लिए एक हजार रुपये के अमेजाॅन वाउचर के तौर पर भेजे गए हैं. इसके लिए उसे अपना अमेजाॅन अकाउंट लाॅगिन करना होगा. जैसे ही मीनू रानी ने लागिन किया. उसे वहां एक हजार रुपये मिले. और यहीं महिला ठगों के झांसे में आ गई. 


यह भी पढ़ें: बेटियों और महिलाओं के लिए फायदे का सौदा हैं पोस्ट ऑफिस की ये योजनाएं, इतना है मुनाफा


ऐसे लूटे 51 लाख


ठगों ने मीनू रानी का भरोसा जीता और उन्हें शेयर माक्रेट में पैसा लगाकर एक महीने में तीन से पांच गुना मुनाफ़ा देने  का लालच दिया.इससे बाद थो महिला ने थोड़े-थोड़े करके, रिश्तेदारों से उधार लेके निवेश कर दिए. जिसमें फर्जी ऐप में मुनाफा दिखाया गया. लेकिन जब और पैसे लगाने के लिए मीनू रानी ने रिश्तेदारों से उधार मांगा. तो जब पूरी कहानी रिश्तेदार को बताई. तब इस फ्राॅड का पर्दाफाश हुआ.लेकिन तबतक 51 लाख जा चुके थे. 


इन तरीकों से खुदकों बचाएं


कोई अगर सोशल मीडिया के जरिए आपसे संपर्क करता है. और आपको डबल-ट्रिपल फायदे की बात कह कर कहीं निवेश करने के लिए कहता है. तो बिल्कुल भी ऐसे झांसे में न आए. अगर निवेश कर भी रहे हैं तो ध्यान दे जिस ऐप के जरिए ट्रांजैक्शन कर रहे हों. वह ऑथेंटिक हो. गूगल पर आप उस बारे में सर्च कर सकते हैं. अगर गलती से पैसे फंसा दिए हैं. तो बिना समय गंवाए नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काॅल करके शिकायत दर्ज करवाएं.


यह भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना की लिस्ट से हटाए गए हजारों महिलाओं के नाम, जान लीजिए वजह