10th Duplicate Marksheet: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस भारत में यह कुछ जरूरी दस्तावेज हैं. सभी के पास यह होने ही चाहिए. बिना इनके बहुत से काम नहीं हो पाते. अलग-अलग जगह पर अलग-अलग दस्तावेज काम आता है. अगर यह जरूरी दस्तावेज खो जाते हैं तो फिर बड़ी परेशानी होती है. इसी तरह आपकी 10वीं की मार्कशीट भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होती है. इसे भी लोग काफी संभाल कर रखते हैं.


लेकिन कई बार देखा गया है गलती से लोग मार्कशीट खो देते हैं. फिर जब आप किसी जॉब के लिए अप्लाई करते हैं. या आगे की पढ़ाई के लिए कहीं एडमिशन लेते हैं. तो ऐसे में आपको मार्कशीट लगानी जरूरी होती है. तब फिर मुश्किल खड़ी हो जाती है. अगर आपने भी अपनी 10वीं की मार्कशीट खो दी है. तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप उसे दोबारा बनवा सकते हैं. कैसे चलिए जानते हैं. 


सीबीएसई के लिए इस प्रक्रिया को करें फाॅलो 


अगर आपने 10th क्लास सीबीएसई से पास की है. इसके लिए आपको सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट https://cbseit.in/cbse/web/dads/List.aspx पर जाना होगा. यहां आपको प्रिंटेड डॉक्यूमेंट का ऑप्शन नजर आएगा. उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना क्लास सिलेक्ट करना होगा. अपना रोल नंबर,नाम, किस साल में आपने पास किया वह साल चुननी होगी. इसके साथ ही अपने पिता का नाम भी दर्ज करना होगा. 


इसके बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. अगर आपकी मार्कशीट 5 साल पुरानी है तो उसके लिए आपको ढाई सौ रुपए देने होंगे. अगर आपकी मार्कशीट 5 से लेकर 10 साल पुरानी है तो उसके लिए आपको 500 रुपये चुकाने होंगे और वहीं आपकी मार्कशीट 10 साल से लेकर 20 साल पुरानी है. तो इसके लिए आपको एक हजार रुपये की फीस देनी होगी. फीस चुकाने के बाद इसके बाद आप अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे. 


स्टेट बोर्ड में इस तरह बनवा सकते हैं 


बहुत से छात्र ऐसे होते हैं. जिन्होंने सीबीएसई के बजाय स्टेट बोर्ड से 10th क्लास पास की होती है. ऐसे छात्रों को अगर अपनी 10th की मार्कशीट को दोबारा बनवाना है. तो उसके लिए उन्हें अपने स्टेट बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होता है. मसलन अगर आपने एमपी से 10th पास किया है तो आपको एमपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइटhttps://www.mpbse.nic.in/ पर जाना होगा. 


इसके बाद आपको काउंटर बेस्ड फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना होगा . फिर इसके बाद आपको डुप्लीकेट/करेक्शन- मार्कशीट/ माइग्रेशन / सर्टिफिकेट पर जागर एप्लीकेशन एंट्री के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा वहां आपको अपने एग्जाम का टाइप रोल नंबर और कैप्चा इंटर करना होगा.


इसके बाद आगे बढ़ने पर आपको गेट डॉक्यूमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करने के बाद आप पेमेंट के ऑप्शन पर पहुंच जाएंगे. जहां आपको 300 या 400 रुपये देने होंगे. इसके बाद जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर आपकी मार्कशीट आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: डिजीलॉकर में डॉक्यूमेंट रखने के बाद भी चालान काट सकती है पुलिस?