Beware Of Independence Day Fraud: कल यानी 15 अगस्त भारत अपनी आज़ादी की 78 वीं सालगिरह मनाएगा. कल ही के दिन साल 1947 में भारत ने अंग्रेजी हुकूमत से आज़ादी हासिल की थी. कल का दिन पूरे भारत में राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाया जाता है. स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर कई जगहों पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. सभी देशवासी एक दूसरे को इस दिन की बधाइयां और शुभकामनाएं देते हैं.


कई लोग व्हाट्सएप पर मैसेज भेजते हैं. तो कई लोग अलग-अलग एप्स के लिंक भेजकर इस मौके पर फ्रॉड करने का प्रयास करते हैं. अपने कई तरह के फ्रॉड सुने होंगे. लेकिन 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे खास मौके पर भी स्कैमर्स इस तरह के फ्रॉड को अंजाम देते हैं. चलिए आपको बताते हैं ऐसे फ्रॉड से किस तरह बच सकते हैं आप. 


अनजाने नंबर से आए मैसेज पर क्लिक न करें


स्वतंत्रता दिवस सभी लोग बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. बड़ी खुशी के साथ इस दिन लोग एक दूसरे को बधाइयां भेजते हैं. इस बीच आपको बहुत सारे सोशल मीडिया पर मैसेज भी आते हैं. कई लोग आपको व्हाट्सएप पर भी मैसेज करते हैं. इस तरह के फायदा उठाने के लिए जलसाज ठग भी तैयार रहते हैं. जो आपको चपत लगाने की फिराक में होते हैं. स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन आपको अगर किसी अनजाने नंबर से कोई मैसेज आता है.


तो बेहतर है इस तरह के मैसेज को ओपन ही ना करें. इन मैसेज में कई बार लिंक भेजे जाते हैं. जिन पर क्लिक करते ही आपके बैंक खाते से रुपयों का सफाया हो जाता है. इसीलिए अगर इस तरह के अनजान नंबरों से आपको मैसेज आते हैं. जिनमें कोई लिंक होता है. तो ऐसे नंबरों को तुरंत ब्लॉक कर दें इन पर क्लिक बिल्कुल भी ना करें. 


फ्रॉड हो जाए तो यहां करें शिकायत 


लेकिन अक्सर लोग हर खुशी के मौके पर सजकता का ध्यान नहीं देते. और इसीलिए इस तरह के जालसाजों के जाल में फंस जाते हैं. अगर आप भी गलती से इस तरह के लिंक पर क्लिक कर देते हैं. और आपके साथ फ्रॉड हो जाता है. तो आपको ऐसे मामलों में समझबूझ से काम लेने की जरूरत होती है. सबसे पहले आपको साइबर क्राइम की आधिकारिक वेबसाइटhttps://cybercrime.gov.in/ पर जाकर शिकायत दर्ज करवानी होती है. इसके बाद साइबर पुलिस इस तरह के अपराधियों पर कार्रवाई करती है. 


यह भी पढ़ें: होम लोन वेरिफिकेशन के लिए एजेंट मांग रहा है पैसा तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन