15 August Weekend Holiday Planning: 15 अगस्त की तारीख नजदीक आती जा रही है. पूरे भारत में इस दिन का अलग ही उत्साह होता है. देश की कई जगहों पर स्वतंत्रता दिवस के दिन बहुत सारे इवेंट आयोजित किए जाते हैं. इनमें स्कूलों से लेकर कॉरपोरेट ऑफिस, कॉलेज, और सरकारी दफ्तर शामिल होते हैं. आयोजन के बाद पूरे दिन के लिए छुट्टी कर दी जाती है. हालांकि को जगह पर काम चालू रहता है.


तो कई जगह पर 15 अगस्त के दिन छुट्टी दी जाती है और समारोह एक दिन पहले ही मना लिया जाता है. इस 15 अगस्त की तारीख काफी खास है. क्योंकि यह जो वीकेंड है उसमें आपको एक साथ पांच छुट्टी मिल सकती है. इसमें सिर्फ आपको एक दिन की छुट्टी लेनी है. और आपका 5 दिन का प्लान सेट हो जाएगा. इसके बाद आप कहीं भी घूम सकते हैं. एंजॉय कर सकते हैं. कैसे करनी है प्लानिंग चलिए आपको बताते हैं. 


इस तरह सेट कर सकते हैं 5 दिन का वीकेंड हॉलीडे


भारत में कुछ बड़े त्योहार पर अक्सर आपको छुट्टी दी जाती है. और अगस्त के महीने में अब त्यौहार आने शुरू हो गए हैं. सबसे बड़ा त्यौहार है स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त जो कि इस बार गुरुवार के दिन पड़ेगा. उस दिन आपकी छुट्टी होगी. 16 तारीख को शुक्रवार पड़ेगा जहां आपको दफ्तर जाना पड़ेगा.


फिर इसके बाद 17 तारीख को शनिवार और 18 तारीख को रविवार को वीकेंड की छुट्टी होगी. तो वहीं 19 तारीख को रक्षाबंधन की छुट्टी होगी. यानी बीच में जो दिन बचता है वह है 16 तारीख शुक्रवार. अगर आप शुक्रवार की दिन छुट्टी ले लेते हैं तो आपका 5 दिन का वीकेंड प्लेन सेट हो जाएगा. 


इन जगह पर घूमने का बना सकते हैं प्लान


अगर आप भारत में ही कहीं घूमना चाहते हैं. तो मानसून के इस मौसम में आपके लिए ऊटी, मुन्नार, दार्जिलिंग, रानीखेत,माउंट आबू,कुर्ग, जोग फॉल्स, शिलॉंग, पचमणी इन खूबसूरत जगह पर जा सकते हैं. और अपने परिवार अपने दोस्तों के साथ बढ़िया क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. हालांकि मानसून के इस मौसम में आपको पहाड़ी जगह पर काफी सोच समझकर ही घूमने जाना चाहिए.


क्योंकि इस वक्त वहां लैंडस्लाइड की काफी खतरा रहता है. अभी कुछ दिनों पहले ही वायनाड में भी लैंडस्लाइड ने काफी तबाही मचाई है. लेकिन अगर आप विदेश घूमना चाहते हैं तो फिर आप श्रीलंका, मलेशिया, दुबई ,थाईलैंड जैसी जगहों पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: हर महीने किसानों को मिलेगी तीन हजार रुपये की पेंशन, लेकिन पूरी करनी होगी ये शर्तें