Railway News: 10 से 12 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी दक्षिण मध्य रेलवे की 15 ट्रेनें, ये रही इनकी जानकारी
दक्षिण मध्य रेलवे ने 10, 11 और 12 सितंबर में 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. आप इन दिनों में यात्रा की योजना बना रहे थे तो फिर से नया प्लान बनाने की जरूरत है, कैंसिल ट्रेनों की सूची नीचे दी जा रही है.
South Central Railway News: आने वाले 10, 11 और 12 सितंबर को अगर आप दक्षिण मध्य रेलवे क्षेत्र में यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है. हो सकता है यात्रा का प्लान भी बदलना पड़े. क्योंकि दक्षिण मध्य रेलवे ने इन तीन दिनों में कुल 15 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.
आपको कोई असुविधा न हो, इसीलिए हम इस खबर के माध्यम से रद्द की गईं सभी ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं. इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि किन-किन तारीखों में कौन-कौन सी ट्रेन रद्द हैं. आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के वह कौन से रेलवे स्टेशन हैं. जहां ये ट्रेन नहीं पहुंचेंगी.
10 और 11 सितंबर के दिन रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
काकिंदा पोर्ट और विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली 17267/17268 एक्सप्रेस ट्रेन, काकिंदा पोर्ट से विजयवाड़ा के बीच चलने वाली 17257/17258 एक्सप्रेस ट्रेन, विजयवाड़ा से गुंटूर तक जाने वाली 07628 मेमू स्पेशल ट्रेन, गुंटूर से रेपल्ले तक चलने वाली 07786 डेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, रेपल्ले से तेनाली रेलवे स्टेशन तक चलने वाली 07873 मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, तेनाली से गुंटूर तक चलने वाली 07282 मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, गुंटूर से विजयवाड़ा जाने वाली 07465 मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, विजयवाड़ा से गुडूर जंक्शन तक चलने वाली 07500 मेमू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और गुदूर से विजयवाड़ा तक चलने वाली 07458 स्पेशल ट्रेन दस और 11 सितंबर को रद्द रहेंगी.
एक-एक दिन कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें
दक्षिण मध्य रेलवे ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना क्षेत्र में चलने वाली 15 ट्रेनों को कैंसिल किया है. इनमें अधिकांश ट्रेनें 10 और 11 अक्टूबर को रद्द रहेंगी. 17201 मधिरा-सिकंदराबाद गोलकोंडा एक्सप्रेस सिर्फ 12 सितंबर को कैंसिल रहेगी. जबि सिकंदराबाद से मधिरा तक चलने वाली 17202 सिर्फ 11 सितंबर को रद्द रहेगी.
संचालन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रद्द की गई हैं ट्रेनें
आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे संचालन व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए तीन दिनों तक ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. ट्रेन परिचालन के ऑपरेशन की विभिन्न कार्यों को 12 सितंबर से पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद ये सभी कैंसिल ट्रेनें चलने लगेंगी.
यह भी पढ़ें-
Railway News: बड़ी स्क्रीन पर मैच और फिल्में देखते हुए करें ट्रेन का सफर, रेलवे लगा रहा LED टीवी