Indian Railway: दक्षिण मध्य रेलवे की 17 ट्रेनें 20 सितंबर तक रहेंगी कैंसिल, यात्रा से पहले देखें इनकी डिटेल्स
दक्षिण मध्य रेलवे ने विभिन्न कारणों से चुनिंदा कुछ रूटों पर 20 सितंबर तक 17 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. जबकि 04 ट्रेनें आशिंक रूप से कुछ स्टेशनों के बीच निरस्त रहेंगी. इनकी डिटेल नीचे दी जा रही है.
South Central Railway Trains Cancellation News: दक्षिण मध्य रेलवे भारतीय ट्रेनों के सकुशल संचालन के लिए 15 से 20 सितंबर तक विभिन्न ऑपरेशंस को लागू कर रहा है. ऐसे में 20 सितंबर तक 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि 04 ट्रेनें ऐसी हैं. जिन पर आंशिक रूप से डायवर्जन लागू होगा. इसका मतलब यह है कि चुनिंदा रेलवे स्टेशनों के बीच 04 ट्रेनों का संचालन 20 सितंबर तक नहीं होगा. यह ट्रेनें डायवर्जन के सहारे आगे गंतव्य को रवाना की जाएगीं. हम आपको इन सभी ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं. अगर आप दक्षिण मध्य रेलवे से यात्रा की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले इन ट्रेनों की डिटेल्स देख लें.
15 से 20 सितंबर तक रद्द रहेंगी यह ट्रेनें
काकीनाडा पोर्ट से लेकर विशाखापट्टनम तक चलने वाली 17267 ट्रेन, विशाखापट्टनम-काकीनाडा 17268 ट्रेन, 17258 काकीनाडा विजयवाडा ट्रेन, 17257 विजयवाड़ा-काकीनाडा पोर्ट, 07783 विजयवाड़ा गुंटूर ट्रेन, 07887 गुंतूर तेनाली ट्रेन, 07628 विजयवाड़ा-गुंटूर ट्रेन, 07786 गुंटूर रिपल्ले ट्रेन, 07873 रिपल्ले-तेनाली ट्रेन, 07282 तेनाली गुंटूर ट्रेन, 07864 गुंटूर विजयवाड़ा ट्रेन, 07464 विजयवाड़ा गुंटूर ट्रेन, 07465 गुंटूर विजयवाड़ा ट्रेन, 07888 तेनाली – रिपल्ले ट्रेन, 07889 रिपल्ले मारकपुर रोड ट्रेन, 07890 मारकपुर रोड –तेनाली ट्रेन, 07630 तेनाली विजयवाड़ा ट्रेन 20 सितंबर तक कैंसिल रहेंगी.
आशिंक रूप से निरस्त रहेंगे यह 04 ट्रेनें
07779 व 07780 गुंटूर और माचेर्ला के बीच चलने वाली ट्रेन 20 सितंबर तक आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी. गुंटूर और नाडिकुडि रेलवे स्टेशन के बीच इसका संचालन नहीं होगा. 07781/07782 विजयवाड़ा-माचेर्ला के बीच चलने वाली ट्रेन भी 20 सितंबर तक पार्शियल (आंशिक) रूप से नहीं चलेगी. विजयवाड़ा और नाडिकुडि के बीच इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा.
इन रूटों पर श्रद्धालुओं से लेकर कामकाजी लोग और व्यापारी करते हैं सफर
आंध्रप्रदेश के जिन अलग-अलग हिस्सों में ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. उन रूटों पर दैनिक कामकाजी यात्री, व्यापारी, उद्यमी और अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालु यात्रा करते हैं. अगर आप भी 20 सितंबर से पहले इन रूटों पर यात्री की योजना बना रहे हैं तो अब आपको योजना बदलने की जरूरत है. हालांकि वैकल्पिक तरीके से यात्रा पूरी की जा सकती है.
यह भी पढ़ें
Indian Railway Amazing Facts: इतना बड़ा है भारतीय रेलवे ट्रैक, लगा देगा पूरी दुनिया के डेढ़ चक्कर