(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
आने वाली है पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त, पहले निपटा लें ये तीन काम
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 17th Installment:किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है. उससे पहले किसानों को यह तीन काम निपटा लेने चाहिए वरना उनकी किस्त अटक सकती है.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 17th Installment: भारत एक कृषि प्रधान देश है. भारत की 50 फ़ीसदी से भी ज्यादा आबादी किसानी पर जीवन यापन करती है. केंद्र सरकार भी किसानों के लिए खास तौर पर योजनाएं चलाती है. साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को सीधे आर्थिक लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत सरकार द्वारा सभी किसानों को सालाना ₹6000 का आर्थिक सहयोग दिया जाता है.
सरकार द्वारा यह राशि चार महीनो के अंतराल पर तीन किस्तों में दी जाती है. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा यह राशि किसानों के खाते में सीधे जाती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 किस्तें जारी हो चुकी हैं. अब किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार है. उससे पहले किसानों को यह तीन काम निपटा लेने चाहिए वरना उनकी किस्त अटक सकती है.
किस्त जारी होने से पहले कर लें यह तीन काम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16 किस्तें जारी की जा चुकी है. 17वीं किस्त इस महीने किसी भी दिन आ सकती है. लेकिन उससे पहले किसानों को तीन जरूरी काम पूरे करने हैं. वरना उनकी किस्त अटक सकती है. सबसे पहले किसानों को ई केवाईसी पूरी करवानी है. किसान इसके लिए सीएसी सेंटर भी जा सकते हैं. चाहें तो ऑनलाइन किसान पोर्टल के जरिए भी कर सकते हैं.
तो वहीं इसके साथ ही किसानों को भूलेख अंकन भी करना जरूरी है. भूलेख अंकन से ही परिवार के मुखिया का चयन होता है. उसी के खाते में योजना की राशि आती है. अगर यह नहीं होगा तो लाभ नहीं मिलेगा. तो वही किसानों को यह भी सुनिश्चित कर लेना है कि उनके खातों में आधार कार्ड की सीडिंग हो चुकी है. गैर आधार कार्ड लिंक खातों में योजना की अगली किस्त अटक जाएगी.
कब आ सकती है 17वीं किस्त?
हर साल चार महीनों के अंतराल पर प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की एक किस्त आती है. योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी 2024 को जारी की गई थी. तो अनुमान लगाया जा रहा है 17वीं किस्त मई के आखिरी हफ्ते में रिलीज की जा सकती है. हालांकि यह बस एक अनुमान है किस्त में देरी भी हो सकती है और पहले भी आ सकती है
यह भी पढ़ें: स्कूल में हो कोई खतरा तो सबसे पहले क्या करें, बच्चों को जरूर सिखाएं ये बातें