तो राशन कार्ड धारक नहीं रहेंगे यूपी के इस जिले के 40 फीसदी लोग? इस दिक्कत से बिगड़ेगा काम
Ration Card e-KYC: यूपी के इश जिले के 40 फीसदी राशन कार्ड धारकों के लिए खतरा पैदा गया है. इन सभी का राशन कार्ड से नाम काटा जा सकता है. क्या है इसके पीछे वजह चलिए बताते हैं.
![तो राशन कार्ड धारक नहीं रहेंगे यूपी के इस जिले के 40 फीसदी लोग? इस दिक्कत से बिगड़ेगा काम 40 percent ration card holders of this district may be removed from ration card due to non completion of e kyc know the details तो राशन कार्ड धारक नहीं रहेंगे यूपी के इस जिले के 40 फीसदी लोग? इस दिक्कत से बिगड़ेगा काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/9066b718086b31f68dd6ed871274a35f1726728147943907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ration Card e-KYC: सभी राशन कार्ड धारकों को केवाईसी के लिए सूचना जारी कर दी गई है. राशन कार्ड ई केवाईसी की तारीख 30 सितंबर है. बहुत से लोगों ने ई केवाईसी की प्रक्रिया कंप्लीट करवा ली है. लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करवा पाए हैं. तो वहीं उत्तर प्रदेश के एक जिले में तकरीबन 40 फ़ीसदी राशन कार्ड धारक ऐसे हैं.
जिन्होंने ई केवाईसी की प्रक्रिया को अब तक कंप्लीट नहीं करवाया है. ऐसे में अब इन राशन कार्ड धारकों के लिए खतरा पैदा गया है और इनका नाम राशन कार्ड की लाभार्थी लिस्ट से काटा जा सकता है. चलिए आपको बताते हैं क्यों इन लोगों के नाम काटे जा सकते हैं. इसके पीछे क्या है वजह.
इटावा के 40 फीसदी लोगों के राशन कार्ड हो सकते हैं कैंसिल
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के राशन कार्ड धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इटावा में तकरीबन 12 लाख राशन कार्ड धारक है. जिनमें से 7 लाख लोगों ई केवाईसी की प्रक्रिया को कंप्लीट करवा चुके हैं. लेकिन अभी भी 5 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने ई केवाईसी की प्रक्रिया कंप्लीट नहीं करवाई है.अब इन लोगों के नाम राशन कार्ड से काटे जा सकते हैं.
दरअसल सर्वर डाउन होने के चलते और परिवार के बाकी सदस्यों के मौजूद न होने की वजह से इन लोगों की ई केवाईसी नहीं हो सकी है. तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी ई-केवाईसी फिंगरप्रिंट मैच न होने की वजह से अटकी हुई है. अगर 30 सितंबर तक इन सभी लोगों ने ई केवाईसी कंप्लीट नहीं करवाई तो फिर इन लोगों के राशन कार्ड से नाम काटे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: तेंदुए ने मार दी है आपकी गाय या बकरी तो ऐसे मिलेगा मुआवजा, जान लीजिए तरीका
इस वजह से करवाई जा रही है ई-केवाईसी
दरअसल राशन कार्ड में ई केवाईसी इसलिए करवाई जा रही है. ताकि राशन वितरण करने में किसी प्रकार की गड़बड़ी और धांधली ना हो सके. अभी बहुत से राशन कार्ड में ऐसे लोगों के नाम मौजूद हैंं. जो लाभ लेने के पात्र नहीं है. ई केवाईसी की प्रक्रिया के बाद ऐसे लोगों के नाम राशन कार्ड से काट दिए जाएंगे. राशन कार्ड में बहुत से ऐसे लोगों के भी नाम दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रेन के फर्स्ट एसी और थर्ड एसी में क्या होता है अंतर? ये मिलती हैं सुविधाएं
जिनकी मृत्यु हो चुकी है. तो कई ऐसे सदस्य भी हैं जो शादी करके घर छोड़ कर जा चुके हैं. लेकिन अभी भी इनके नाम पर राशन लिया जा रहा है. ई केवाईसी के लिए राशन कार्ड में मौजूद सभी लोगों को फिंगरप्रिंट लगाकर प्रक्रिया को कंप्लीट करना होगा. परिवार का कोई सदस्य अगर केवाईसी नहीं करवाता तो फिर उसका नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: वात्सल्य योजना में कैसे खुलेगा खाता, कब निकाल सकते हैं पैसा और कितना रिटर्न- हर सवाल का जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)