Indian Railway News: भारतीय रेलवे समय के साथ खुद को ट्रांसफोर्म करने में लगा हुआ है. यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुविधाओं के लिए रेलवे ने पिछले 08 सालों में 593 करोड़ रुपये से विभिन्न काम कराए हैं. अब लाखों यात्री पहले से और भी ज्यादा सुखद यात्रा का अनुभव ले सकेंगे. यह बदलाव रेलवे के संचालन और रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण के लिए भी जरूरी थी. इसीलिए प्राथमिकताओं के आधार पर रेलवे ने जनसामान्य समस्याओं का निदान कर दिया है. सुरक्षा के लिए लागू हुई मानरहित समपार व्यवस्था दुर्घटनाओं पर काफी हद तक लगाम भी लगा रही है.


पिछले आठ सालों में यह हुआ है बदलाव


रेलवे ने पिछले आठ सालों के अंदर 33 मुख्य रेलवे स्टेशनों पर 1136 सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कराए हैं. सभी रेलवे स्टेशन पर एलईडी लाइटिंग का कार्य 100 प्रतिशत पूरा हो गया है. दिव्यांगों के लिए 144 शौचालय बनवाए गए. अब रेलवे 285 स्टेशनों पर हाई स्पीड से वाईफाई की सुविधा दे रहा है. बिजली सप्लाई को मजबूत किया गया है. 100 प्रतिशत मानवरहित समपार फाटक तैयार किए गए हैं. 05 रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास की नींव रखी गई. 400 किलोमीटर गेज भी सफलतापूर्वक बदल दी गई है. 92 ओवरक्रासिंग रेलवे लाइन को भी हरी झंडी दे दी गई है, जिसके तहत 92 जगहों पर सड़क के नीचे या ऊपर ब्रिज के जरिए रेलवे लाइन बिछाई जाएगी.


रेल मंत्रालय ने दी जानकारी


रेल मंत्रालय ने तमिलनाडु में हुए बदलाव के बारे में आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक की है. रेल मंत्रालय ने कहा कि तमिलनाडु क्षेत्र में आधुनिक तरीके से ट्रांसफोर्म हो रहे हैं. लोगों की सुविधा और सुरक्षा के हित में रेलवे के कदम सराहनीय हैं. इससे यात्रियों को जहां आरामदायक और सुगम सफर उपलब्ध होगा. वहीं उनकी सुरक्षा का भी रेलवे भरपूर ख्याल रहेगा. दुर्घटनाओं से बचने के लिए जो उपाए किए गए हैं. यात्री अब पहले से बेहतर अनुभव करेंगे.


यह भी पढ़ें


Indian Railway: रेलवे स्टेशनों पर क्यों होती है पीले रंग की टाइल्स, फैक्ट्स जानकर हो जाएंगे हैरान


Indian Railway: देश में ही तैयार होंगे ट्रेनों के हाईस्पीड व्हील्स, देश बनेगा आत्मनिर्भर और लोगों को मिलेगा रोजगार