7th Pay Commission Latest News: सरकारी कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. अब इन कर्मचारियों के सैलरी में बड़ा इजाफा (Central Employees Salary Hike) होगा, क्योंकि राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता (DA), महंगाई राहत (DR) और हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. डीए और डीआर में बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से प्रभावी है. वहीं HRA में बढ़ोतरी जनवरी 2023 से माना जाएगा. 


अरुणाचल प्रदेश की सरकार (Arunachal Pradesh government) ने कर्मचरियों और पेंशनर्स के डीए में 4-4 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिसके अब कर्मचारियों का डीए और पेंशनर्स का डीआर 34 फीसदी से 38 प्रतिशत हो चुका है. इस बढ़ोतरी से 68,000 रेगुलर कर्मचारियों को फायदा होगा, जबकि इससे राज्य सरकार पर अनुमानित भार 120 करोड रुपये होगा. 


HRA बढ़ोतरी से कितना पडे़गा भार 
अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance), उन सभी सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा, जिनके पास 1 जनवरी 2023 से आधिकारिक आवास नहीं है. इसका अनुमानित सालाना भार लगभग 42 करोड़ रुपये होगा. सीएम खांडू ने आगे घोषणा की कि सरकारी डॉक्टरों को एनपीए का भुगतान किया जाएगा.


डाॅक्टरों को मिलेगा NPA
अरुणाचल सीएमओ ने कहा कि सामाज को स्वस्थ्य रखने में डाॅक्टर्स की बड़ी भूमिका होती है, जिस कारण सरकार ने इनके लिए नाॅन प्रैक्टिसिंग अलाउंस देने का फैसला किया है. यह 1 जनवरी 2023 से प्रभावी हो जाएगी और इससे सरकार पर सालाना 10 करोड रुपये का भार पड़ेगा. डाॅक्टरों को सातवें वेतन आयोग के तहत एनपीए दिया जाएगा. 


केंद्र सरकार ने 4 फीसदी डीए में की थी बढ़ोतरी 
केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया था. इससे 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ पहुंच रहा है. केंद्र सरकार के डीए बढ़ोतरी के बाद राजस्थान समेत कई राज्यों ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. हालांकि अरुणाचंल प्रदेश को छोड़कर किसी राज्य सरकार ने कर्मचारियों के एचआरए में कोई इजाफा करने का एलान नहीं किया है. 


यह भी पढ़ेंः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी ध्यान दें! पेंशन भुगतान पर सरकार की सफाई, जानें कितनी बार विड्रॉल की मिलेगी सुविधा