Vande Bharat Express: देश की आठवीं वंदे भारत ट्रेन इस रूट पर चलेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को दिखाएंगे हरी झंडी
Vande Bharat Express:देश की आठवीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात जल्द मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिकंदराबाद में हरी झंडी दिखाएंगे.
Vande Bharat Express Train: देश को आठवीं वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) जल्द मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 19 जनवरी 2023 को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे के कई विकास परियोजनाओं (Railway Development Project) का उद्घाटन और शिल्यांस करेंगे. वंदे भारत ट्रेन हैदराबाद और विजयवाड़ा के बीच चलाई जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2,400 करोड़ के रेलवे प्रोजेक्ट को लॉन्च (Railway Project Launch) करेंगे. हैदराबाद के यात्रा के दौरान पीएम मोदी रेलवे विकास परियोजनाओं को लॉन्च करने के साथ ही सिकंदराबाद (Secunderabad) में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही प्रधानमंत्री सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad Railway Station) का आधुनिकीकरण के लिए 700 करोड़ रुपये की सौगात देंगे.
आठवीं वंदे भारत ट्रेन की रूट
देश की आठवीं वंदे भारत ट्रेन तेलंगाना के सिकंद्राबाद से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Secunderabad to Visakhapatnam) के बीच चलेगी. यह वंदे भारत ट्रेन दो राज्यों को जोड़ेगी और इसका स्टॉपेज वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा और राजमुंदरी होगा. वंदे भारत यह दूरी कुछ घंटों में ही तय करेगी.
किन किन रूटों पर चलती है वंदे भारत एक्सप्रेस
वाराणसी से नई दिल्ली (Varansi to New Delhi Vande Bharat Express) के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई थी. इसके बाद , हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी, मुंबई से गांधीनगर, बिलासपुर से नागपुर, नई दिल्ली से वैष्णो देवी, दिल्ली से अंदौरा और मैसूर से चेन्नई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जा रहा है और अब तेलंगाना से आंध्र प्रदेश के लिए ट्रेन चलाई जाएगी.
दोहरीकरण का कार्य
प्रधानमंत्री की ओर से उद्घाटन किए जाने वाले अन्य कार्यों में सिकंद्राबाद से महबूबनगर के बीच दोहरीकरण का कार्य, जिसका खर्च 1,231 करोड़ रुपये होगा. इसके अलावा, 521 करोड़ रुपये की लागत से काजीपेट रेलवे कोच वर्कशॉप पर काम है. बता दें कि नए साल के शुरुआत में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाइड्रोजन पावर ट्रेन हेरिटेज रूटों के लिए चलाने का ऐलान किया था, जिसे इस साल दिसंबर तक चलाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
Gold Rate: भारत में लगातार चढ़ रहे सोने के दाम लेकिन यहां बचेंगे करीब 9000 रुपये, जानें काम की खबर