New Cyber Fraud: आज के समय में इंटरनेट का जहां कोई भी चीज पलक झपकते ही पूरी हो जाती है. चाहे किसी से बात करनी हो. चाहे किसी को संदेश देना हो. या चाहे फिर किसी को पैसे भेजना हो. यूपीआई के इस दौर में सेकंड्स में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होते है. इसी के चलते साइबर फ्रॅाड भी काफी बढ़े हैं. अब साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधी नई-नई तरकीबें लेकर सामने आ रहे हैं. इन दिनों एक फ्रॉड की बेहद चर्चा है. जिसमें फ्रॉड करने वाला व्यक्ति आपसे कहता है. आपके पापा ने मुझे आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा है और फ्राॅड कर देता है. आइए जानते हैं कैसे होता है यह फ्रॉड. 


पापा ने पैसे डालने के लिए कहा और हो गया फ्राॅड


पहले साइबर फ्रॉड बैंक अकाउंट की डिटेल्स या मोबाइल की ओटीपी से हुआ करते थे. अब एक और नए तरीके से साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया जा रहा है. यह फ्रॉड गूगल पे और फोन पे और अन्य यूपीआई ऐप के माध्यम से किया जा रहा है. इस फ्रॉड में अपराधी फोन करके कहता है. 'आपके पापा ने मुझे आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा है.' यह सुनने के बाद लोग आमतौर पर खुश हो जाते हैं कि चलो अकाउंट में पैसे आएंगे. 


इसके बाद वह आपका नंबर वेरीफाई करता है. वह आपको दो चरणों में पैसे भेजने के लिए कहता है. उदाहरण के तौर पर कहता है कि आपको ₹14000 भेजने हैं. एक बार में दस हजार और दूसरी बार में चार हजार. फोन पर ही वह आपको इसके स्क्रीनशॉट भी भेजेगा. एक स्क्रीनशॉट में उसकी रकम ₹10000 दिखाई देगी. तो वहीं दूसरे स्क्रीनशॉट में ₹40000 दिखाई देगी. 


फिर वह कहेगा कि उसने आपको गलती से ₹4000 की जगह ₹40000 भेज दिए हैं. आप ₹36000 उसे वापस कर दें. अगर आप उसकी बातों में नहीं आए तो वह आप पर दवाब डालेगा.  दवाब में अगर आपने पैसे वापस कर दिए स्क्रीनशॉट देखने के बाद. तो आपके साथ फ्रॉड हो जाएगा.


बनाते हैं फर्जी स्क्रीनशॉट


दरअसल यह अपराधी मिनट में ही ऐसे फर्जी स्क्रीनशॉट तैयार करते हैं. जिन्हें देखने के बाद किसी की भी आंखें धोखा खा जाएंगी. स्क्रीनशॉट में आपका नाम एकदम सही होगा. ट्रांजैक्शन आईडी भी दी गई होगी. और साथ ही सब कुछ वैसा ही होगा जैसे फोन पे या गूगल पे के माध्यम से पैसे भेजने पर दिखाया जाता है. अगर ऐसा कॉल आपको आता है तो उसकी शिकायत तुरंत ही साइबर सेल में करें. 


यह भी पढ़ें: PF अकाउंट में पिता का नाम है गलत तो क्या ऑनलाइन ठीक हो जाएगा? यहां जान लें प्रोसेस