Aadhaar Card Correction: सरकारी योजनाओं से लेकर बैंक खाता खोलने के लिए तमाम तरह के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है. कई ऐसे डॉक्यूमेंट हैं, जिन्हें अपने पास रखना या बनवाना जरूरी होता है. आधार कार्ड भी ऐसा ही एक जरूरी दस्तावेज है, जिसकी जरूरत हर जगह होती है. फिर चाहे आपको कोई सिम कार्ड खरीदना हो या फिर किसी सरकारी योजना में खुद का रजिस्ट्रेशन करना हो, हर जगह आपसे आधार कार्ड मांगा जाता है. ये एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसमें आपके बायोमेट्रिक्स लिए जाते हैं. आज हम आपको आधार कार्ड के बारे में ये जानकारी दे रहे हैं कि इसमें कौन सी चीजों में आप करेक्शन करा सकते हैं और कौन सी चीज नहीं बदली जा सकती है.
ये चीज नहीं बदल सकते हैं आप
आधार कार्ड में जो आपका 16 अंकों का नंबर होता है उसे कभी भी नहीं बदला जा सकता है. यानी एक बार अगर आपको आधार नंबर जारी हो गया है तो वो आपके लाइफ टाइम तक रहेगा. आप नया आधार तो डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन दूसरे नंबर से आधार कार्ड नहीं बनवा सकते हैं. आधार में आपके फिंगर प्रिंट और रेटीना जैसे बायोमेट्रिक्स होते हैं. यही वजह है कि इसे फर्जी तरीके से दोबारा नहीं बनवाया जा सकता है.
इन चीजों में सिर्फ एक बार हो सकता है करेक्शन
अब आपको उन चीजों की जानकारी देते हैं, जिनमें सिर्फ एक ही बार करेक्शन हो सकता है. यानी आपको सिर्फ एक मौका मिलता है, जिसमें आप गलती को सुधार सकते हैं. आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ और जेंडर में एक ही बार करेक्शन किया जा सकता है. इसके अलावा नाम बदलने का मौका दो बार मिलता है. इस तरह के तमाम करेक्शन आप ऑनलाइन भी करवा सकते हैं, इसके लिए 50 रुपये की फीस देनी होती है. इसके अलावा आप आधार सेंटर पर जाकर भी अपने कार्ड में करेक्शन करवा सकते हैं.