Aadhaar Card for New Born Baby: बच्चो हो या बड़े हो सभी के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक आवश्यक डॉक्यूमेंट बन चुका है. इस डॉक्यूमेंट को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है. केंद्र सरकार ने इस दस्तावेज को बनाने की छूट नवजात बच्चों को भी दे रखी है. आधार की उपयोगिता बच्चों के स्कूल के एडमिशन से लेकर सरकारी योजना तक जैसे कामों के लिए भी होती है. व्यस्क होने पर पैन कार्ड (PAN Card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) आदि जैसे दस्तावेज बनवाने के लिए, बैंक में खाता खुलवाने आदि जैसे काम के लिए यूज किया जाता है. ऐसे में UIDAI यह सलाह देती है कि माता-पिता को नवजात बच्चों का भी आधार कार्ड बनवा देना चाहिए. अगर आप भी अपने नवजात बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो हम आपको उसका आसान प्रोसेस बता रहे हैं.


बच्चों का बनता है ब्लू आधार कार्ड
आपको बता दें कि नवजात शिशु से लेकर 5 साल तक की उम्र के बच्चों का ब्लू आधार कार्ड बनता है. इस आधार कार्ड का आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं. यह आधार कार्ड व्यस्क आधार से अलग होता है क्योंकि इसमें बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी दर्ज नहीं होती है.बच्चे के पांच साल की आयु पूरी होने के बाद इस आधार कार्ड में केवाईसी अपडेट करवाया जा सकता है. इस आधार को बनवाने के लिए बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. इस कार्ड के ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने निकटतम आधार सेवा केंद्र जाना पड़ेगा और मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करना पड़ेगा.


नवजात बच्चे के आधार कार्ड के लिए इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूर



  • माता-पिता का आधार कार्ड (Aadhaar Card)

  • बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate)

  • बर्थ सर्टिफिकेट न होने की स्थिति में बच्चे के जन्म के अस्पताल का डिस्चार्ज सर्टिफिकेट

  • माता-पिता का मोबाइल नंबर


नवजात बच्चे का आधार कार्ड बनवाने का तरीका-



  1. आप नवजात शिशु का आधार कार्ड के लिए अगर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉगिन करें.

  2. आगे आपको होम पेज पर Aadhaar Card Registration का लिंक दिखेगा. इस पर क्लिक करें.

  3. इसके बाद बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसे सभी डॉक्यूमेंट्स फिल कर दें.

  4. इसके बाद बच्चे का पता, जिला, राज्य जैसी जानकारियां फिल करें.

  5. इसके बाद सभी डिटेल्स फिल करने के बाद आधार नामांकन केंद्र में Appointment लें.

  6. इसके बाद निर्धारित तारीख को आप सभी चीजों के वेरिफिकेशन करवाएं.

  7. इसके बाद बच्चे का आधार कार्ड बनकर आ जाएगा. बच्चे का आधार कार्ड पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट्स बनवाने के काम आ सकता है.


ये भी पढ़ें-


Multibagger Stock: इस बैंकिंग शेयर ने इन्वेस्टर्स को बना दिया करोड़पति! 1 लाख के निवेश पर मिला 6 लाख रुपये का रिटर्न