Aadhaar Lock Online: अपने आधार कार्ड को भी कर सकते हैं लॉक, नहीं कर पाएगा कोई गलत इस्तेमाल
Aadhaar Lock Online: अपने आधार कार्ड को लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाना है, यहां लॉगइन करने के बाद आपको आधार लॉक का विकल्प नजर आएगा.
Aadhaar Online Fraud: टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी जितनी आसान की है, उतना ही खतरा भी बढ़ा दिया है. आज हमारी हर पर्सनल जानकारी इंटरनेट पर मौजूद है, जिसका गलत इस्तेमाल हो सकता है. अक्सर देखा गया है कि साइबर अपराधी इसी तरह से फ्रॉड को अंजाम देते हैं और आपके पूरे खाते को एक झटके में खाली कर देते हैं. ऐसे में आपको सतर्क रहने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. आपको अपने उन दस्तावेजों को सिक्योर करना होता है, जो सीधे आपके बैंक खातों से जुड़े होते हैं. आधार कार्ड भी एक ऐसा दस्तावेज है. आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने आधार कार्ड को सिक्योर कर सकते हैं.
आधार से हो रहे फ्रॉड
पिछले कुछ दिनो में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें आधार कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों से फ्रॉड किया गया. लोगों को पता भी नहीं चला कि उनके खाते से लाखों रुपये कैसे उड़ा लिए गए. इसीलिए आधार कार्ड को लेकर आपको सतर्क रहना काफी जरूरी है. इसके लिए आपको आधार कार्ड को लॉक करना होगा.
कैसे लॉक होगा आधार
अपने आधार कार्ड को लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाना है, जो आधार की आधिकारिक वेबसाइट है. इसके बाद आपको अपना लॉगइन करना है और भाषा का चुनाव करना है. यहां नीचे आकर आपको लॉक-अनलॉक बायोमेट्रिक का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉक-अनलॉक आधार का ऑप्शन आ जाएगा. यहां आपको आधार नंबर और बाकी जानकारी डालनी होगी, जिसके बाद ओटीपी आएगा. इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा.
आधार कार्ड लॉक होने के बाद आपके बायोमेट्रिक पूरी तरह से सेक्योर हो जाएंगे. यानी आपकी आधार डीटेल में सेंधमारी करना काफी मुश्किल हो जाएगा. अगर आपको कभी इसे अनलॉक करने की जरूरत पड़ती है तो आप इसी प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं और आपका आधार आसानी से अनलॉक हो जाएगा.