Masked Aadhaar: हर जगह आधार कार्ड की फोटोकॉपी देना आज ही करें बंद, ये है सबसे सेफ तरीका
Masked Aadhaar: लोग बिना सोचे अपना आधार कार्ड या उसकी कॉपी सामने वाले को देते हैं. जिससे आपकी पर्सनल जानकारी लीक हो सकती है और आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.
Masked Aadhaar: जब भी आप किसी शहर में होटल लेते हैं या फिर कोई सर्विस लेते हैं तो आपसे आपका आधार कार्ड मांगा जाता है, इन जगहों पर आपके ओरिजनल आधार कार्ड की फोटो कॉपी ली जाती है और उसे रख लिया जाता है. ऐसा करना आपके लिए काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है, यानी अगर आप हर जगह अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देते हैं तो इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. इसके लिए सरकार की तरफ से एक सेफ तरीका बताया गया है, जिसे आप होटल या बाकी जगहों पर दे सकते हैं.
आधार देने का सबसे सेफ तरीका
अब तक इस सेफ तरीके का इस्तेमाल काफी कम लोग करते हैं, क्योंकि ज्यादातर लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं है. यही वजह है कि लोग बिना सोचे अपना आधार कार्ड या उसकी कॉपी सामने वाले को देते हैं. जिससे आपकी पर्सनल जानकारी लीक हो सकती है और आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. दरअसल इस सेफ तरीके को मास्क्ड आधार कहा जाता है. जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
क्या होता है मास्क्ड आधार?
मास्क्ड आधार एक वैलिड डॉक्यूमेंट है, जिसमें आपका पूरा आधार नंबर हीं दिखाई देता है. इसमें आपके आधार कार्ड के आखिरी के चार नंबर दिखाई देते हैं. बाकी की जानकारी वैसी ही होती है जैसे आपके आधार कार्ड में है. यानी आपका नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ इसमें मेंशन होती है.
ऐसे होगा डाउनलोड
मास्क्ड आधार को डाउनलोड करने के लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं. यहां आपको रेगुलर आधार और मास्क्ड आधार का ऑप्शन दिखेगा. इसके बाद आपको यहां से अपना मास्क्ड आधार डाउनलोड करना होगा. इसके लिए आपका मोबाइल नंबर UIDAI के डेटाबेस में रजिस्टर्ड होना जरूरी है. इस आधार कार्ड को खोलने के लिए आपको पासवर्ड भी डालना होता है, यानी मास्क्ड आधार पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है. ये पासवर्ड आपका नाम और डेट ऑफ बर्थ पर आधारित होता है. इस आधार का इस्तेमाल करने से कोई भी आपके आधार का दुरुपयोग नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें - किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी दे रही सरकार? देशभर के किसान जरूर पढ़ लें ये खबर